24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bettiah: सक्रिय सदस्य सम्मेलन में पार्टी की मजबूती पर दिया गया बल

लौरिया विधायक विनय बिहारी की आवास पर मंगलवार की दोपहर विधानसभा के सभी सक्रिय सदस्यों का सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया.

योगापट्टी . लौरिया विधायक विनय बिहारी की आवास पर मंगलवार की दोपहर विधानसभा के सभी सक्रिय सदस्यों का सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह सदस्यता सम्मेलन भाजपा विधायक विनय बिहारी के दरवाजे पर हुई. कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए स्थानीय विधायक विनय बिहारी ने बूथ से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत कर पार्टी को जीत दिलाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यकर्ता लड़ते हैं. ना की प्रत्याशी. हमें जरूरत है लोगों को जागरुक कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की. वह भी एनडीए गठबंधन के पक्ष में. जिससे पश्चिम चंपारण जिले के कुल 9 सीटों में 9 सीट हम जीतकर विधानसभा पहुंचे. इसके लिए हमें एकजुट होकर सभी कार्यकर्ता व अधिकारी गण का सहयोग रहना चाहिए. तभी यह संभव हो पाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा गया किए गए कार्यों को गिनाते हुए सभी कार्यकर्ताओं को विस्तार पूर्वक बताया और उसको हर बूथ के वोटरों के बीच यह जानकारी साझा करने की बात कही. पार्टी की मजबूती पर बल देते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बताया. उन्होंने कहा कि इसके लिए बूथ स्तर पर जो भी समस्याएं हैं, उसे मंडल अध्यक्ष नि: संकोच बताएं, जिसे समय रहते ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने पार्टी मजबूती पर जोर देते हुए सभी सदस्यों को एकजुट होकर बूथ जीतकर विधानसभा जीतने की बात कही. मौके पर भाजपा पर यह नेता विजय कुमार पांडेय, जिला मंत्री कौशल किशोर पांडेय, विधानसभा संयोजक टुन्ना साह, भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे. वही इस कार्यक्रम की मंच संचालन भाजपा नेता दीपक कुमार सिंह ने किया. मौके पर व्यवस्थापक समरेंद्र कुमार उर्फ चिंटू सिंह, आनंद कुमार सिंह, दीपू कुमार सिंह बेचू पासवान रफीक शोला आदि लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel