रोहतक के एमडीयू यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय मुए थाई प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है. कुल सात पदक अपने नाम किया. इसमें भागलपुर की बिंदु कुमारी व दीपमाला ने स्वर्ण पदक जीता है. मुए थाई संघ के महासचिव ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें दो स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्य पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है. बताया कि भागलपुर के शिवांश कुमार, स्तुति कुमारी, शिवांगी कुमार व कोमल भारती ने कांस्य पदक जीता है. वहीं मुंगेर के सूर्या आदित्य व अमायरा राज ने रजत पदक अपने नाम किया. इस उपलब्धि पर मुए थाई संघ बिहार के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, भागलपुर के अध्यक्ष शिव बंदू कुमार, सचिव पूजा कुमारी, अरविंद कुमार यादव, राजकुमार यादव ने सभी खिलाड़ी को शुभकामना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है