मधुबनी. स्थानीय प्रखंड परिसर में अवस्थित ई किसान भवन में पंचायत उप निर्वाचन का मतगणना शुक्रवार को किया गया. मधुबनी प्रखंड अंतर्गत चार पंचायत में पंचायत उप निर्वाचन चुनाव होना था. जिसमें मात्र कठार पंचायत के वार्ड नंबर 7 में वार्ड सदस्य पद के लिए विगत नौ जुलाई को मतदान हुआ था, जो आज सुबह में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व व चुनाव कर्मियों की उपस्थिति में वोटों की गणना की गयी. जिसमें ज्ञांती देवी ने 169 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी को 88 वोटों से पराजित किया है. प्रतिद्वंदी कलावती देवी मात्र 81 वोट प्राप्त की है. वहीं पंचायत दौनहा वार्ड नंबर 2 में फूल कुमारी देवी, पंचायत मधुबनी वार्ड नंबर 7 में गुडी देवी, पंचायत कठार वार्ड नंबर 11 में ललित कुमार साह, पंचायत धनहा वार्ड नंबर 01 में मैनेजर राम ग्राम कचहरी पंच उक्त सभी अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इस दौरान सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बीच जीत का प्रमाण पत्र वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है