हरनाटांड़ . बीते दो-तीन दिन से गर्मी से लोग बेचैन थे. इसी क्रम में शुक्रवार को पूरे दिन तेज धूप और उमस भरी गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया. दोपहर बाद से ही बादल उमड़ने लगे और करीब चार बजे के बाद झमाझम बारिश हुई. झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली. बारिश के बाद थोड़ी राहत हुई. लेकिन उमस भरी गर्मी रही. रात होते ही मौसम सुहाना हो गया इस बारिश से धान व गन्ना के किसानों को काफी फायदा पहुंचा है. किसान जो बारिश के लिए विगत एक सप्ताह से तरस रहे थे इस बारिश से किसानों को काफी राहत मिला. वहीं जिन खेतों में धान की रोपनी हो चुकी है उन खेतों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुआ है. वहीं दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश उमस व गर्मी से भी लोगों को काफी राहत दिलाई तो इस बारिश ने गांव की सूरत बदल दी. नगर के वार्डों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिसे नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. बारिश से धान, गन्ने व सब्जी की फसल को फायदा मौसम सुहाना और नमी होने से किसानों में काफी खुशी देखी जा रही है. बड़े पैमाने पर धान, गन्ने की खेती करने वाले किसानों को भी सहूलियत मिल गयी है. बारिश होने से उधर किसान इन दिनों धान की सोहनी कराने में जुटे हैं. समय-समय से बारिश नहीं होने के कारण धान की फसल में ग्रोथ नहीं हो रही थी. किसानों ने बताया कि धान की रोपाई तो किसी तरह हो गयी लेकिन बारिश नहीं होने से धान में रोग लग रहा था. लेकिन बारिश की पानी खेतों में भर जाने से फसल का विकास भी होगी और रोग भी नहीं लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है