22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात में तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से छह घंटे बिजली रही गुल, उपभोक्ताओं को हुई परेशानी

रविवार की रात करीब आठ बजे तेज हवा के बीच हुई बारिश से करीब छह घंटे शहरी क्षेत्र में बिजली गुल रही.

बगहा. रविवार की रात करीब आठ बजे तेज हवा के बीच हुई बारिश से करीब छह घंटे शहरी क्षेत्र में बिजली गुल रही. हालांकि तेज हवा के बीच बारिश होने से मौसम तो ठंडा रहा. जिससे लोगों को गर्मी व उमस भरी मौसम से थोड़ी राहत मिली. लेकिन बिजली नहीं रहने से रात्रि में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विद्युत विभाग के कुव्यवस्था कहे या विभागीय लापरवाही कि तेज हवा व हल्की बारिश में हमेशा बिजली आपूर्ति में त्रुटि होनी आम बात बनी हुई है. इसको लेकर उपभोक्ताओं में विभाग के लचर व्यवस्था के प्रति खासा नाराजगी बनी हुई है. इस बाबत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि तेज हवा के साथ हुई बारिश के बीच विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अंतर्गत रामनगर मसान नदी में अचानक 33 केवी का विद्युत पोल व तार क्षतिग्रस्त होकर नदी में गिर गया. साथ ही 11 केवी पावर फीडर में भी जगह-जगह त्रुटि आने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी थी. जिसको गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता व कनीय अभियंताओं के अलग-अलग टीम के साथ विद्युत कर्मियों को क्षतिग्रस्त पोल व तार को दुरुस्त करने के लिए लगाया गया था. साथ ही अन्य विद्युत कर्मियों की टीम पेट्रोलिंग कर जांच करते हुए विद्युत फाल्ट को दुरुस्त करने में जुटे हुए थे. रात में अंधेरा होने से विद्युत पोल व तार को दुरुस्त करने में काफी परेशानी हुई. लेकिन जैसे ही विद्युत पोल व तार दुरुस्त हुई रात में करीब 12 बजे से विद्युत आपूर्ति नित्य दिनों के भांति सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel