Bettiah : इनरवा . इनरवा भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां नो मैन्स लैंड पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की आइडी चेक कर रही हैं. वाहनों की भी गहन जांच की जा रही है. पुलिस और एसएसबी ने क्षेत्र के पगडंडी रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी है. रविवार को इनरवा और भंगहा पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा पर तैनात किए गए. पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. बिना पहचान पत्र के किसी को भी सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही. आतंकी घुसपैठ की आशंका एसएसबी ने कुछ स्थानों पर अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं. भारत-नेपाल की खुली सीमा से आतंकियों की घुसपैठ की आशंका है. इनरवा मेन चेक पोस्ट, नेपाल गली, हनुमान गली, भंगहा और मानपुर बॉर्डर पोस्ट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. व्यापार पर पड़ रहा असर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से आम लोगों की आवाजाही और व्यापार पर आंशिक प्रभाव पड़ा है. एसएसबी और पुलिस नेपाल के रास्ते संभावित विदेशी घुसपैठ पर नजर रख रही हैं. इनरवा, भंगहा और मानपुर विभिन्न थाना के प्रभारी और एसएसबी के अधिकारी सीमा पर मौजूद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है