नौतन. विकसित बिहार बनाने में सात निश्चय योजना की अहम भूमिका है. इस योजना के तहत शिक्षित बेरोजगारों को राज्य सरकार के तरफ से प्रोत्साहन राशि देकर आगे बढाया जा सकता है. यह बातें मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के बैनर तले आयोजित एक दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहीं. बैठक में परामर्श केंद्र के अधिकारियों द्वारा युवाओं के लिए राज्य सरकार की तरफ से दिये जा रहे योजना के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही बताया गया कि इसके लिए जिला निबंधन एवं परामर्श काउंटर पर नि:शुल्क आनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गई है. कोई भी पात्र व्यक्ति कार्य दिवस के दिन आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जबकि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम लाभ प्राप्त करने के लिए आनलाइन आवेदन करने की तिथि से 60 दिनों के अंदर आवेदन किसी भी कार्य दिवस को जिला निबंधन परामर्श केंद्र पर आकर अपना निबंधन एवं कागजातों का सत्यापन अवश्य करा सकते हैं. इस अभियान को गति प्रदान करने में पंचायत के मुखिया, समिति सदस्य, सचिव, प्रमुख समेत कई लोगों की अहम भूमिका. प्रमुख कृष्ण देव चौधरी, उप प्रमुख अपसर हुसैन, बीईओ रेयाज अहमद, मनान मियां, राकेश पांडेय आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है