बेतिया. दहेजलोभी ससुराल वालों ने दो लाख रुपये दहेज के लिए एक नवविवाहिता को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्र टोला चरगाहां की है. मामले में पीड़िता के शिकायत पर पति अखिलेश पटेल समेत उसके परिजनों को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता चरगांहा निवासी अखिलेश पटेल की पत्नी रंजू देवी ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी वर्ष 2024 में अखिलेश पटेल से हुई. शादी के समय उसके पिता ससुराल वालों को उपहार स्वरूप पांच लाख रुपये नकद, बाइक व अन्य सामान दिया. शादी के एक माह बाद से आरोपित दो लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. तीन जुलाई की रात आरोपित आए और गाली गलौज कर दहेज मांगने को कहने लगे. इनकार करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिए. तब रंजू अपने भाई को फोन कर सब कुछ बताई. सूचना पर उसके मायके वाले ससुराल आए और इलाज के लिए उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमारने बताया कि मामले में मिश्र टोला चरगाहां वार्ड 40 निवासी अखिलेश पटेल, सुदर्शन पटेल, ठगी देवी, पूजा देवी, परदेसी पटेल को नामजद करते हुए मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है