26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways: बेतिया से इस दिन चलेगी भारत गौरव ट्रेन, तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम समेत 5 प्रसिद्ध मंदिरों के कराएगी दर्शन

Indian Railways: बिहार के बेतिया से 27 मार्च को भारत गौरव ट्रेन खुलेगी. यह ट्रेन यात्रियों को दक्षिण भारत के कई प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कराएगी. इस ट्रेन के एक बोगी को मंदिर में परिवर्तित कर दिया गया है. इस बोगी में पूजा-पाठ और भजन कीर्तन की सभी सामाग्री उपलब्ध होगी. पढ़ें पूरी खबर…

Indian Railways: बेतिया से दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों की यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन 27 मार्च को रवाना होगी. यह ट्रेन सुगौली, रक्सौल और बैरगनिया होते हुए सीतामढ़ी पहुंचेगी. इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इस स्पेशल ट्रेन को लेकर आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यह ट्रेन यात्रियों को प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करा कर 7 अप्रैल को वापस लौटेगी. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन की एक बोगी को मंदिर में परिवर्तित कर दिया गया है. इस बोगी में पूजा-पाठ और भजन कीर्तन की सभी सामाग्री उपलब्ध होगी. ट्रेन में 600 यात्रियों के लिए स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणी की सुविधा है. 

पैकेज में क्या क्या सुविधाएं?

आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों को 33 प्रतिशत की विशेष छूट दे रही है. स्लीपर क्लास में प्रति यात्री किराया 22,520 रुपए और थर्ड क्लास एसी में 38,350 रुपए तय किया गया है. इसी पैकेज में एसी होटल में ठहरने, भोजन और स्थानीय परिवहन की सुविधाएं शामिल हैं.

गोरखपुर से बेतिया के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस

छह दिन पहले बिहार दौरे पर आए केंद्रीय रेल, सूचना प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिकी प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि गोरखपुर से बेतिया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगा. इस ट्रेन के लिए अगले तीन-चार माह में नयी रैक आने के साथ ही आरंभ हो जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में पूरे देश में रेलवे का अमूलचूल परिवर्तन हो जाएगा.

ALSO READ: Bihar School: सरकारी स्कूल के शिक्षकों को मिड डे मील को लेकर ये गलती पड़ सकती है भारी, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel