सिकटा. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना महिला संवाद कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी गांव में महिला संवाद रथ का परिभ्रमण हो रहा है. इस रथ के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से महिलाओं को बताया जा रहा है. साथ ही महिलाओं से समाज के कर्मियों या अन्य जरूरत को मद्देनजर उनसे सुझाव भी लिया जा रहा है. इसी कड़ी में बिसंभरा गांव की महिलाओं ने महिला संवाद रथ के कार्यकर्ताओं से यह सुझाव दिया कि शादी ब्याह या अन्य किसी प्रयोजन में बजने वाले डीजे पर सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए. डीजे से बजने वाले द्विअर्थी गाने समाज के लिए सही नहीं है. हालांकि महिलाओं ने नीतीश जी के शराबबंदी कानून को बहुत बढ़िया बताते हुए कहा कि इससे हम महिलाओं को बहुत अधिक फायदा हुआ है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष शब्बीर अनवर उर्फ मुन्ना ने बताया कि प्रखंड के सोनबरसा गांव और विश्मभरा गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में 50 फीसदी का आरक्षण देकर मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य जिला परिषद और प्रमुख बनाने का काम किया गया. राज्य के सभी नौकरियों में महिलाओं को प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए महिलाओं का अधिकार के तहत सरकार के सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्ति महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया. मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना इत्यादि योजनाएं चलाकर राज सरकार ने हमारी बहन बेटियों को सीधे स्कूल से जोड़ने का और उन्हें शिक्षित करने का काम किया. साथ ही सरकार महिलाओं के नैतिक उत्थान के लिए कई तरह के योजनाओं का संचालन कर रही है. ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो कर स्वावलंबी बन सके. मौके पर बीस सूत्री सदस्य अशोक सिंह, मधुसूदन पटेल, पूजन महतो समेत कई अन्य लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है