23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 दिनों से लापता मासूम फैजान का पता नहीं, बैरिया में टूट रहा मां-बाप का भरोसा

बैरिया गांव से गायब फैजान सात वर्ष का 22 दिनों बाद भी कुछ अता पता नहीं चल सका है.

नरकटियागंज . बैरिया गांव से गायब फैजान सात वर्ष का 22 दिनों बाद भी कुछ अता पता नहीं चल सका है. गांव की संकरी गली में आज भी वो खामोशी पसरी है, जो 22 दिन पहले आई थी. मां नासरीन की गोद अपने तीन बच्चों के साथ साथ फैजान को भी अपने आंचल का छांव देने को तड़प रही है. उसके तीन बच्चे तो हैं लेकिन नन्हा फैजान कही नजर नही आ रहा. पिता सनाउल्लाह की डबडबाई आंखें और बार बार मोबाइल पर आने वाला फोन इस उम्मीद में रीसिव हो रहा है कि कही फैजान के बारे में किसी ने फोन तो नहीं किया. लेकिन ऐसा नहीं है. शिकारपुर थाना क्षेत्र के मंगरहरी बैरिया गांव में फैजान के बिना हर दिन एक सदी जैसा गुजरता है. परिवार के साथ साथ गांव के लोग हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर उठते हैं कि शायद आज कोई खबर आए…पर हर दिन सिर्फ मायूसी साथ लेकर लौटता है.22 दिन बीत गए हैं, लेकिन पुलिस अब तक मासूम का कोई सुराग नहीं ढूंढ सकी. खोजबीन में डॉग स्क्वॉड, एसडीआरएफ, तकनीकी टीम सब लगे, मगर नतीजा सिफर रहा. इस बीच फैजान के परिवार ने नाउम्मीदी की हालत में पीर फकीर की शरण में जाना बेहतर समझा फैजान के नाना भोला अंसारी ने बताया कि वे पखनाहा बजार गए वहां एक फकीर ने बताया कि फैजान जिंदा है, जल्द ही वो घर लौटेगा. अपने नाती से बेइंतहा प्यार करने वाले भोला और फैजान के परिजन हर उस चौखट पर जा रहे हैं, जहां उन्हें उम्मीद है कि उनका लाल अभी जिंदा है. पुलिस ने रखा दस हजार का इनाम, परिजन पहुंचे पीर फकीर की शरण में फैजान के परिजनों का कहना है कि जब फैजान के गायब होने के बाद एसपी साहब आए, पूरा पुलिस महकमा तीन दिनो तक छानबीन में जुटा रहा तो लगा कि उसका पता चल जाएगा. लेकिन एक सप्ताह के बाद से ही सब शांत हो गया. फैजान के पिता मो सनाउल्लाह और नाना भोला ने बताया कि उन्हें फकीर की बात पर पहले विश्वास नहीं हुआ, लेकिन बताई तारीख और वक्त पर गांव का एक युवक और बगहा का एक बाहरी व्यक्ति वाकई उस स्थान पर मौजूद थे. गांव में पंचायत भी बैठी, लेकिन जिस युवक पर शक जताया गया उसने सभी आरोपों से इनकार कर दिया. मो. सनाउल्लाह ने बताया कि पूरी जानकारी पुलिस को सौंपी, लेकिन पुलिस की ओर से सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. इतना ही नहीं, 10 हज़ार रुपये के इनाम की घोषणा भी काम नही आ सकी. कोट.. पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी जांच कर रही है, और तीन मुख्य बिंदुओं पर जांच जारी है. बहुत जल्द मामले का उदभेदन हो जाएगा. जयप्रकाश सिंह, एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel