23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जीवाड़े में गिरफ्तार दारोगा को भेजा जेल

दारोगा को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. मामला धोखाधड़ी व जाल फरेब का बताया जा रहा है. इस मामले में थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा गांव निवासी रघुनाथ पंडित ने थाने में प्राथमिक की संख्या 152/25 दर्ज कराई है.

साठी. दारोगा को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. मामला धोखाधड़ी व जाल फरेब का बताया जा रहा है. इस मामले में थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा गांव निवासी रघुनाथ पंडित ने थाने में प्राथमिक की संख्या 152/25 दर्ज कराई है. अपने दर्ज प्राथमिकी में रघुनाथ पंडित ने बताया है कि मेरा पुत्र दीपेंद्र कुमार पंडित बिहार पुलिस में पुअनि की परीक्षा में बहाली के लिए आवेदन दिया था. जिसमें पीटी और मेंस की परीक्षा पास कर लिया था. इसी दरम्यान फिजिकल टेस्ट के लिए जाने की तैयारी कर रहा था. इस बीच 11 मई 2024 को अपने पूर्व परिचित सोनू कुमार जो सिंगाछाप्पर थाना मुफस्सिल बेतिया की रेडीमेड दुकान जो बस स्टैंड बेतिया स्थित है, उनसे मिलने गया. जहां पर पहले से पुअनि देव मोहन सिंह बैठे थे. मैं सोनू से कहा कि मेरा पुत्र दरोगा मेंस की परीक्षा पास कर चुका है और फिजिकल बाकी है. यह बात सुनकर दारोगा देव मोहन सिंह बोले कि मैं यातायात थाना बेतिया में पदस्थापित हूं. मैं इस काम को करा दूंगा. मेरा पहुंच कमिश्नर और बड़े-बड़े पदाधिकारी से है. इस नाम पर अलग-अलग किस्त में मैं 13 लाख रुपये दे दिया. उनके द्वारा फिजिकल टेस्ट कराने के लिए गेट पास मेरे पुत्र को जो दिया गया, वह जाली था. रिजल्ट में मेरा पुत्र फेल हो गया. जब मैं पैसे की मांग की तो अन्य नौकरी का प्रलोभन देने लगे और मेरा फोन उठाना बंद कर दिए. यहां बता दें कि देव मोहन सिंह जो वर्तमान यातायात थाना बेतिया में पोस्टिंग है. वह झारखंड गोंडा के रहने वाले हैं. इस संदर्भ में इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के आदेश पर टीम गठित कर कांड के अनुसंधानकर्ता पीएसआई अमरजीत कुमार द्वारा बेतिया से अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel