बगहा.
प्रखंड बगहा दो के सभी राशन डीलरों की बैठक हुई. अध्यक्षता आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत कुमार पांडेय और कार्यालय सहायक तन्मय मिश्रा ने की. इस दौरान अधिकारियों ने जून और जुलाई महीने में आवंटित राशन का समय पर और पारदर्शी ढंग से वितरण करने का निर्देश दिया. कहा कि लापरवाही पाये जाने पर संबंधित डीलरों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही राशन वितरण से पूर्व लाभुकों के आधार की जांच करें, राशन सूची में नाम मिलाएं और बायोमेट्रिक सत्यापन करवाने के बाद ही राशन दें. यह प्रक्रिया हर हाल में पालन की जाए ताकि व्यवस्था पारदर्शिता बनी रहे. अगस्त माह का राशन आवंटन शीघ्र मिलने वाला है. डीलरों को इसके लिए अभी से तैयार रहने को कहा गया. साथ ही जिला स्तर की टीम कभी भी निरीक्षण कर सकती है. मौके पर प्रमोद सिंह, रंजीत तिवारी, शत्रुघ्न प्रसाद, मनोज यादव आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है