21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों में तेजी लाने के लिए बीएलओ को दिया गया निर्देश

प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों ने संबंधित बीएलओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.

बगहा. प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों ने संबंधित बीएलओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बीडीओ बिड्डु कुमार ने संबंधित सभी बीएलओ को गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2025 को पूरी तरह पारदर्शिता बरतते सतत चल रहे अभियान में तेज गति से कार्य करते हुए निर्धारित तिथि तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड में कार्यरत सभी बीएलओ व सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया है कि वर्ष 2003 के मतदाता सूची से मिलान करते आयोग के गाइडलाइन के मुताबिक हर रोज सर्वाधिक गणना प्रपत्र प्रारूप वितरित एवं जांचोपरांत एकत्रित कर संबंधित एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें. बीडीओ ने बताया कि उक्त कार्य के लिए प्रतिनियुक्त बीएलओ लगातार घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर निर्धारित प्रपत्र में गणना प्रपत्र प्रारूप भरकर अपलोडिंग कार्य में जुटे हैं. लेकिन कार्यों में अपेक्षित प्रगति एवं तेजी लाने के लिए बीएलओ को कार्यों के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान कर आवश्यक रूप उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है. ताकि उक्त कार्य में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की रफ्तार बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel