नरकटियागंज. बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध रेल प्रशासन ने सघन जांच अभियान चलाया है. समस्तीपुर डीसीएम अनन्या स्मृति के निर्देश पर नरकटियागंज रेलवे जंक्शन और विभिन्न एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों में विशेष मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बेटिकट यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. टिकट जांच दल प्रभारी अब्दुल हन्नान अंसारी ने बताया कि विभागीय आदेश के तहत नरकटियागंज स्टेशन से चलने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में सघन जांच की गई. अभियान के दौरान कुल 36 बेटिकट यात्री पकड़े गए जिनसे 27,460 जुर्माना वसूला गया. मजिस्ट्रेट चेकिंग की सूचना मिलते ही बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में बेचैनी साफ नजर आई. कई यात्री जांच से बचने के लिए स्टेशन से गायब हो गए. वहीं, स्टेशन पर बेवजह घूमने वाले लोग भी इधर-उधर होते दिखे. इस विशेष अभियान में टीटीई विकास कुमार, मनोज कुमार, मोहम्मद दाऊद, अर्जुन कुमार, साथ ही टीसी ग्रुप के कर्मवीर सिंह, पूनम वर्मा, गौरी शंकर पासवान सहित नरकटियागंज और बेतिया के आरपीएफ व जीआरपी के जवान शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है