22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : शहर में 10 जगहों को बने रहे पक्का प्याऊ में अनियमितता

मस भरी इस गर्मी में आम जनजीवन पूरी तरह से व्यस्त व्यस्त है. ऐसे में नगर में आने वाले आगंतुक व आम लोगों को शीतल पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Bettiah : बगहा.

उमस भरी इस गर्मी में आम जनजीवन पूरी तरह से व्यस्त व्यस्त है. ऐसे में नगर में आने वाले आगंतुक व आम लोगों को शीतल पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर में आने वाले आगंतुकों व आमजनों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो इसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से बगहा शहर के 10 जगह को चिन्हित कर वहां पर पक्का प्याऊ का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन यह निर्माण भी अनियमितता की भेंट चढ़ रहा है. करीब 6 लाख की लागत से बनने वाले पक्का प्याऊ में संबंधित निर्माण एजेंसी की ओर से लोकल बालू व घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. जिस पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है एवं मामले में जांच की गुहार लगाई है. गौरतलब हो कि इससे पूर्व नगर प्रशासन की ओर से लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर वाटर एटीएम स्थापित किया गया था. लेकिन नगर प्रशासन की उदासीनता के कारण सभी वाटर एटीएम पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं. ऐसे में एक बार फिर नगर प्रशासन की ओर से पक्का प्याऊ का निर्माण कराया जा रहा है जो घटिया निर्माण की भेंट चढ़ रहा है.

बोले नप ईओ

इस बाबत पूछे जाने पर नगर परिषद के ईओ सरोज कुमार बैठा ने बताया कि बगहा शहर के पक्की बावली, नगर थाना, शायरी स्थान, अनुमंडलीय अस्पताल, बउकी माई स्थान, रैन बसेरा, प्रखंड बगहा एक व बगहा दो मुख्यालय, कैलाशवा बाबा स्थान सहित करीब 10 जगह पर पक्का प्याऊ का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगर एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है तो इसकी जांच कराई जाएगी. जांच के बाद मामले में कार्रवाई भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel