Bettiah : रामनगर.
नगर के आसपास के क्षेत्र में तेज धूप से दिन का पारा तेजी और ऊपर चढ़ गया. इस वजह से लोगों को दिन में घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया. सूर्योदय के घंटा के करीब बीतने के साथ ही तेज गर्मी का अहसास होने लगा.जिससे सड़क पर निकले लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी.उमस बढ़ने से लोग पसीने से तरबतर हो चले.इस वजह से लोग कूलर, पंखा और एसी में बैठे रहे. इसी में सुबह साढ़े 6 से लेकर 11 बजे तक नगर की बिजली गुल रही.विद्युत विभाग के कनीय अभियंता वेद प्रकाश ओझा के नेतृत्व में आंबेडकर चौक के पास तकनीकी समस्या को ठीक करने में तीन चार घंटे बिजली विभाग के कर्मी लगे रहे. इस कारण मुख्य सड़क पर यात्रियों की संख्या कम रही. दिन के दौरान सबकों घर में दुबकने को मजबूर होना पड़ गया. सूर्यास्त के बाद भी गर्मी के कारण कही चैन नहीं मिल सका.धूप में बाहर निकले लोगों को गर्मी के कारण बार बार प्यास से गला सूख जाता रहा.धूप का सीधा असर खेत में काम करने वाले किसानों पर दिखाई पड़ा. वे गर्मी के कारण सुबह और शाम में खेत में गए दिखे. पशुपालकों को चारा लेने में कठिनाई हुई.गर्म मौसम में शीतल पेय और कद्दू, तरबूज, खीरा, ककड़ी की मांग और बिक्री खूब बढ़ रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है