25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना जरूरी, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को सर्किल इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक के नेतृत्व में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी.

चौतरवा. स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को सर्किल इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक के नेतृत्व में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. उनकी अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के लोगों के साथ बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने बताया कि ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. डीजे एवं लुकार पर पूर्ण प्रतिबंध है. बैठक में थाने के एसआई मुकेश कुमार सिंह, आशा कुमारी राय, पीएसआई विभा कुमारी, एएसआई जय शंकर कुमार सहित मो. इमरान, मजहर आलम, विंध्यवासिनी प्रसाद, बृजेश्वर राव, मो. वसीउल्लाह, नजरे आलम खान, मो. अब्दुल्लाह, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे. नाबालिग से अप्राकृतिक यौनाचार मामले में तीन नामजद रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नगर में अप्राकृतिक यौनाचार मामले में तीन को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एक 9 वर्षीय बच्चे के पिता ने लिखित शिकायत कर बताया है कि बीते 25 जून को मोहर्रम का खेल देख घर लौट रहे उसके बेटे को तीन लड़कों ने पकड़ लिया. वही सुनसान जगह पर ले जाकर उसे नंगा कर अप्राकृतिक यौनाचार का असफल प्रयास किया. जिसमें किसी तरह वे बच निकला. आरोपियों में नारायणपुर निवासी सरफराज खान, छोटे खान, अफरान खान शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है. दो बाइक की टक्कर में दो जख्मी, हुआ उपचार बगहा. एनएच 727 बगहा-बेतिया मुख्य सड़क में विश्वंभरापुर के पास दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों बाइक सवार जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां दोनों का इलाज जारी है. डॉ. विनय कुमार ने बताया कि घायलों में एक विश्वंभरापुर का रहने वाला 30 वर्षीय दीनानाथ साह है. जिसको सिर और शरीर में गंभीर चोट लगी है. वही दूसरे को हल्की चोट है. इलाज के बाद एक्स-रे और सिटी स्कैन के लिए भी लिखा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे का निर्णय किया जाएगा. नशे में हो हल्ला करते एक शराबी गिरफ्तार रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नशे में धुत होकर हो हल्ला करते एक शराबी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी राजीव साफी के लिखित शिकायत पर नशे में धुत एक शराबी को गाली गलौज करते नगर के संस्कृत पाठशाला से गिरफ्तार किया गया है. शराबी की पहचान जोलहा टोली निवासी राजू आलम के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. महिला से साथ मारपीट मामले में एक दर्जन नामजद रामनगर. स्थानीय पुलिस ने सबुनी की एक दलित महिला से मारपीट मामले में एक दर्जन लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सबुनी निवासी सुनीता देवी ने लिखित शिकायत कर बताया कि पूर्व विवाद में उनके साथ आरोपियों ने मारपीट किया. इस क्रम में दलित सूचक शब्दों का प्रयोग किया. आरोपियों में बैद्यनाथ तुरहा, चुन्नू तुरहा, जीउत तुरहा समेत एक दर्जन लोगों द्वारा उसे जातिसूचक गाली दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दलित उत्पीड़न का प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन जारी है. उमेश कुमार को मधुबनी बीईओ का मिला अतिरिक्त प्रभार मधुबनी. स्थानीय प्रखंड के बीइओ का अतिरिक्त प्रभार पिपरासी बीइओ उमेश कुमार को जिला मुख्यालय से मिली है. उपरोक्त जानकारी शिक्षकों ने दिया. जबकि प्रभारी बीडीओ मधुबनी में योगदान कर लिए है. लेकिन अभी यहां के प्रभारी तत्कालीन बीइओ आलोक चौधरी से प्रभार ग्रहण नहीं किये है. बताते चलें कि मधुबनी प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आलोक चौधरी को मधुबनी बीईओ को प्रभार धीरेंद्र शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद जिला मुख्यालय से सौंपी गयी थी. जबकि आलोक चौधरी ने बीईओ के प्रभार से मुक्त करने को लेकर गुहार लगाई है. जिसके कारण उन्हें प्रभार से मुक्त कर पिपरासी बीईओ को प्रभार सौंपा गया है. विद्यालय परिसर में हंगामा करते एक गिरफ्तार, जेल रामनगर. नगर के संस्कृत विद्यालय परिसर में हंगामा करते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान राजू आलम के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि थाने के ठीक सामने स्थित संस्कृत विद्यालय पर बीते मंगलवार की शाम नशे की हालत में हंगामा कर रहा था. जिसे पकड़ लिया गया. जांच में शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है. एसआई राजीव साफी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel