22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी की हत्या में सीआरपीएफ जवान को मिली उम्रकैद की सजा, एक लाख का जुर्माना

बेडरूम में पत्नी की बेरहमी से हत्या के आरोपित सीआरपीएफ के जवान को दोषी पाते हुए जिला जज चतुर्थ मानवेन्द्र मिश्र की कोर्ट ने शुक्रवार को इश्माइल अंसारी को भादंसं की धारा 302 के तहत उम्रकैद एवं एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा दी.

बेतिया/ बगहा. बेडरूम में पत्नी की बेरहमी से हत्या के आरोपित सीआरपीएफ के जवान को दोषी पाते हुए जिला जज चतुर्थ मानवेन्द्र मिश्र की कोर्ट ने शुक्रवार को इश्माइल अंसारी को भादंसं की धारा 302 के तहत उम्रकैद एवं एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा दी. अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर उसे छह माह की कठोर कारावास की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. कोर्ट ने कहा कि आपने निर्दयता के साथ अपनी बीवी की हत्या की. रिश्ते को कलंकित किया. आपकी सजा माफी के लायक नहीं. इस केस में लगभग साक्षियों के पलटने के बावजूद कोर्ट को डॉक्टर की गवाही व पोस्टमार्टम में पर्याप्त साक्ष्य मिला. पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. अशोक कुमार तिवारी, आईओ विजय प्रसाद राय, महेश कुमार, सिम्पी कुमारी की बयान सजा तक पहुंचा दिए. कोर्ट का यह फैसला घटना के 13वें महीने में आ गया है.अभियोजन की ओर से जितेन्द्र भारती ने कोर्ट से कहा कि अभियुक्त ने न केवल पति-पत्नी के बीच विश्वास के रिश्ते का भरोसे का कत्ल किया है. भारतीय मुस्लिम परंपरा में निकाह जैसे पवित्र रिश्ते, जिसमें पति अपनी पत्नी के मान-सम्मान, पालन-पोषण, रक्षा का वचन देता है, किन्तु इस मामले में रक्षक ही भक्षक बन गया. अभियुक्त पति ने रास्ते से हटाने के लिए अपनी पत्नी को ही अपने घर में शरीर पर आंतरिक एवं बाह्य गंभीर चोट कारित कर हत्या कर दी तथा हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए यथासंभव प्रयास किया. इस अपराध में अपराधी यही है, इसने मुख्य अभिकर्ता के रूप में कार्य किया है. इसने निकाह जैसे संस्कार, परिवार जैसी संस्था, पति-पत्नी के दांपत्य रिश्ते को कलंकित किया है. ऐसा व्यक्ति समाज के लिए खतरा है. इसे कठोर से कठोर सजा दी जाए. सेना का जवान है आरोपित बचाव पक्ष के अधिवक्ता आदित्य गिरी ने कहा कि इश्माईल अंसारी भारतीय सेना में सिपाही के पद पर कार्यरत था. इस मुकदमे के कारण वह निलंबित हो गया है. वह परिवार के जीवन यापन में सहयोग करता था. अभियुक्त को एक बच्चा है. इश्माईल अंसारी गत 29 जून 2024 से आज तक न्यायिक अभिरक्षा में रह रहा है. वह बेकसूर है. बच्चे की परवरिश के लिए सरकार को आदेश कोर्ट ने कहा कि केस के ट्रायल के दौरान न्यायालय के समक्ष यह तथ्य आया है कि अभियुक्त को एक छोटा बच्चा है, मां निकहत प्रवीण की हत्या हो चुकी है. अभियुक्त पिता के जेल में रहने से बच्चे का पालन-पोषण प्रभावित हो सकता है. न्यायालय जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, प. चंपारण को यह निर्देश देती है कि एक माह के अंदर मृतिका निकहत प्रवीण एवं अभियुक्त इश्माईल अंसारी के पुत्र को बिहार सरकार की स्पॉन्सरशिप योजना में, जिसमें बच्चे को वित्तीय सहायता के रूप में चार हजार रुपये मासिक प्रदान की जाती है, नामांकित करते हुए इस योजना का लाभ तत्काल बच्चे को प्रदान करे. आदेश की प्रति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भी दी जाए. ताकि बच्चे को बिहार सरकार की उपरोक्त योजना का लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel