21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर जदयू ने साइकिल रैली का किया आयोजन

बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे राज्यव्यापी मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रदेशभर में पंचायत स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन किया.

हरनाटांड़. बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे राज्यव्यापी मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रदेशभर में पंचायत स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन किया. इसी में मंगलवार को बगहा 2 प्रखंड अंतर्गत आधा दर्जन पंचायत में बगहा 2 प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष रंजन यादव के नेतृत्व में अलग-अलग गांव में अलग-अलग समय पर साइकिल रैली निकाली गयी. जिसमें जदयू कार्यकर्ताओं, पंचायत अध्यक्ष एवं सभी गणमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि मेरा अपील है कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी यह तय कर ले कि इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में कोई छूटे नहीं और फर्जी नाम जुटे नहीं. पूर्व से कई वार्ड अध्यक्षों एवं कई पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया था कि बहुत से फर्जी नाम पहले से जुड़े हुए हैं. उन्हें काटना सुनिश्चित करें. इस अभियान में पंचायत अध्यक्ष परशुराम यादव, धर्मजीत सिंह, महेंद्र साह, मदन सिंह, कृष्णा थापा, आनंद कुमार सिंह, रोगी कल्याण समिति सदस्य मेनका कुमारी, प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा, मुन्ना थापा, नरेंद्र साह, जिला सचिव जितेंद्र कुमार मिश्र, अभिषेक यादव, हरेंद्र उरांव, बीडीसी भूषण राम, हीरामन राम, पुरुषोत्तम उपाध्याय, मुन्ना मुखिया, सत्यनारायण साह, लालबाबू साहनी आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel