पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित डुमरी-भगड़वा पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य निरीक्षण सोमवार को विभागीय जेई रंजीत कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर रखे निर्माण सामग्रियों का भी निरीक्षण किया. जिसके संबंध में जानकारी देते हुए जेई ने बताया कि निर्माण कार्य में उपयोग हो रहे रॉड विभाग द्वारा स्वीकृत मानक के अनुरूप पाए गए. वहीं पर सीमेंट, मोरंग बालू व अन्य सामग्री भी सरकार के मानक अनुरूप पाए गए. उन्होंने बताया कि बीम के ढलाई में प्रयुक्त सामग्री भी मानक के अनुरूप पाई गयी. बावजूद इसके ठेकेदार को सख्त हिदायत दी गयी कि कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि पिपरासी के सभी सातों पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसमें सेमरा-लबेदहा का कार्य अंतिम चरण में है. पिपरासी और बलुआ ठोरी पंचायत के निर्माण कार्य में कुछ शिकायत मिली है. जिसकी जल्द औचक जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है