24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस व एसएसबी की हुई संयुक्त पेट्रोलिंग, संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में संदिग्ध और अजनबी गतिविधियों पर वाल्मीकिनगर पुलिस की पैनी नजर है.

वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में संदिग्ध और अजनबी गतिविधियों पर वाल्मीकिनगर पुलिस की पैनी नजर है. इसी क्रम में सोमवार को थाना क्षेत्र के भेड़िहारी चौक सहित रोहुआ टोला गांव और भारत-नेपाल से सटे वन क्षेत्र में भय मुक्त माहौल का निर्माण करने, अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करने, शराब और शराब तस्करों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से रोहुआ टोला बीओपी एसएसबी के अधिकारियों और जवानों के साथ वाल्मीकिनगर पुलिस पुअनि रश्मि कुमार के नेतृत्व में ने संयुक्त पेट्रोलिंग किया. बता दें कि वाल्मीकिनगर स्थित नेपाल सीमा खुली सीमा होने के कारण नदी के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. हालांकि भारत-नेपाल सीमा के भारतीय क्षेत्र में वाल्मीकिनगर पुलिस और एसएसबी के बीओपी पर तैनात अधिकारी और जवान पूरी सतर्कता के साथ भारतीय सीमा में चौकसी करते हैं. इस बाबत वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल की सीमा खुली हुई है. थाना क्षेत्र में किसी भी अनजान अजनबी और संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की नजर है. वाल्मीकिनगर क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध और अजनबी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है. ग्रामीणों से भी अपील किया गया है, कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तत्काल इसकी सूचना बिना डरे पुलिस को दें. बता दें कि भारत नेपाल को जोड़ने वाली एकमात्र स्थल मार्ग गंडक बराज पर एसएसबी द्वारा उनके वाहनों के अलावा उनके सामानों की भी सख्त जांच की जा रही है. ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी गलत मंसूबे के साथ भारतीय क्षेत्र में प्रवेश न कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel