26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा धाम गये कांवरिया की बिगड़ी तबियत, मौत

बैद्यनाथ धाम जल चढाने गए साठी थाना क्षेत्र के एक श्रद्धालु की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान बैद्यनाथ धाम में हो गई.

साठी. बैद्यनाथ धाम जल चढाने गए साठी थाना क्षेत्र के एक श्रद्धालु की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान बैद्यनाथ धाम में हो गई. मृतक की पहचान साठी थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी गोपी पटेल के रूप में हुई है. पति के मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के वार्ड सदस्य दीपू कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव से कांवरियों का एक जत्था 20 जुलाई को बैद्यनाथ धाम के लिए निकला था. जहां 23 जुलाई को मंदिर में जल चढ़कर हम सभी लोग एक जगह पर रुक गए. रात में गोपी पटेल के पैर में दर्द होने लगा तो उनकी पत्नी अस्पताल ले गई और इलाज करा कर आ गई. फिर 24 जुलाई की सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी तो सूचना केंद्र से सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को सुबह नौ बजे उनकी मौत हो गई. इसकी सूचना बैद्यनाथ धाम ओपी तथा उनके घर पर दी गई. शव को एंबुलेंस से शुक्रवार को बिना पोस्टमार्टम कराए उनकी पत्नी और साथ में कुछ लोग घर लाए. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक गोपी पटेल के दो पुत्र और दो पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel