बेतिया . वर्ष 1995 से लेकर अभी तक के निबंधित सभी भूमि दस्तावेजों को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब घर बैठे हीं कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन का निबंधित दस्तावेज की अभिप्रमाणित प्रति डाउनलोड कर सकता है. इसकी जानकारी देते हुए जिला अवर निबंधक गिरीश चंद्र ने बताया कि अब दस्तावेजों की अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदकों को रजिस्ट्री कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है.
उन्होंने बताया कि प्रायः देखा जाता है कि कई लोगों के घरों में उचित रखरखाव के अभाव में पुराने दस्तावेज नष्ट हो गये हैं या फट गये हैं. ऐसे में उन्हें अभिप्रमाणित प्रति की आवश्यकता होती है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश पर वर्ष 2016 से पूर्व के भी दस्तावेजों को ऑनलाइन कर दिया गया है. प.चंपारण 1995 तक के दस्तावेजों को ऑनलाइन कर दिया गया है. आवेदकों को केवल कुछ प्रक्रिया अपनाकर घर बैठे निर्धारित शुल्क जमाकर अपना निबंधित दस्तावेजों की अभिप्रमाणित प्रति निकाल सकते हैं.उन्होंने बताया कि जानकारी और केवाला निकालने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गयी है. ऑनलाइन पोर्टल के अंतर्गत आप किसी भी पुरानी से पुरानी जमीन के कागजात प्राप्त कर सकते है. उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदक को सबसे पहले बिहार की राजस्व विभाग की आधिकारिक बेबसाईट पर जाना होगा. उसके बाद उसमें निर्धारित विकल्प को सलेक्ट करना होगा. अभिप्रमाणित प्रति के लिए कुछ जरुरी बातों की जानकारी आवेदकों को होनी जरुरी है. जैसे अंचल, मौजा, खेसरा, दस्तावेज नंबर, सिरियल नंबर, खाता, क्रेता विक्रेता का नाम प्रोपर्टी लोकेशन, निबंधन कार्यालय आदि की जानकारी होना आवश्यक है.
1995 से पूर्व के दस्तावेजों की स्कैनिंग की चल रही तैयारी
जिला अवर निबंधक गिरीश चंद्र ने बताया कि 1920 से अबतक के दस्तावेज जिला निबंधन कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं. 1995 के बाद के सभी दस्तावेज ऑनलाईन उपलब्ध है. अब 1920 से लेकर 1995 तक के दस्तावेजों को ऑनलाइन करने के लिए स्कैनिंग की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए नेवाज टेक्नॉलाजी प्रा. लि. को अनुबंधित किया गया है. उम्मीद है कि शीघ्र हीं एजेंसी के कर्मियों द्वारा स्कैनिंग का कार्य आंरभ कर दिया जायेगा. स्कैनिंग पूरा हो जाने के बाद उन दस्तावेजों को भी ऑनलाइन कर दिया जायेगा और घर बैठे कोई भी अपना अभिप्रमाणित प्रति निकाल सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है