उत्तराखंड जमुना जगाधरी के स्टील फैक्ट्री में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत था संतोष
मधुबनी.
धनहा थाना क्षेत्र के खोतहवा गांव निवासी नगीना तिवारी का 35 वर्षीय पुत्र संतोष तिवारी की उत्तराखंड के जमुना-जगाधरी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इसकी सूचना स्थानीय थाने द्वारा घर वालों को दी गयी. इसके बाद आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण की सहयोग से मृतक के शव को उत्तराखंड से बिहार लाने की प्रक्रिया शुरू हुई. ज्ञात हो कि 20 जून की शाम को जमुना-जगाधरी थाने द्वारा संतोष तिवारी की मौत सूचना घर खोतहवा निवासी परिजनों को दी गयी. इसके बाद घर वालों में चीख पुकार मच गयी. संतोष तिवारी स्टील फैक्टरी में सुपरवाइजर के पद पर काम देखरेख करता था. वह नगीना तिवारी के चार बच्चों में दूसरे नंबर का लड़का था. जो उत्तराखंड में मजदूरी कर घर का देखभाल करता था. वही पत्नी लखी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. अब तक संतोष तिवारी के दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी रागिनी तिवारी 13 वर्ष एवं पुत्र शिवम तिवारी 8 वर्ष के रूप में हुई. वही माता मालती देवी का रो रो कर बुरा हाल है. पिता नगीना तिवारी ने बताया कि उनका पुत्र होनहार सुशील व कमाऊ पुत्र था. अब आगे अंधकार दिख रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है