नरकटियागंज. नगर के एक मुहल्ले से तीन महीने पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की को शिकारपुर पुलिस ने गुजरात और महाराष्ट्र के बाॅर्डर इलाके से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में अपहरणकर्ता विशाल राज को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मझौलिया थाना क्षेत्र के रत्नमाला गांव का निवासी है.जानकारी के मुताबिक, लड़की 24 मार्च को नरकटियागंज स्थित अपने नाना के घर से अचानक लापता हो गई थी. परिजनों ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराते हुए विशाल राज पर बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया था. एफआइआर के बाद पुलिस ने उसकी बरामदगी के लिए मोतिहारी और रामगढ़वा समेत कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस को दोनों के गुजरात-महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र में होने की सूचना मिली.टीम ने वहां पहुंचकर दोनों को दबोचने की कोशिश की, लेकिन आरोपी पहले एक बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बावजूद पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आखिरकार दोनों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच और बयान के लिए बेतिया भेजा गया है. वहीं, आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. लड़की के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.विदित हो कि पीड़ित परिवार ने इस मामले में डीआइजी और एसएसपी से भी गुहार लगाई थी, जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम सक्रिय हुई और सफलता हाथ लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है