बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बगीचा रेस्टोरेंट के समीप गुरुवार शाम करीब चार बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक पलॉट में बालू उतारने के दौरान एक मजदूर ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर देर रात तक प्रदर्शन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला, लोगों को समझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुक्रवार दोपहर एक बजे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजन को शव सौंप दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. मुफसील थानाअध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त हु. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामला समझा बुझाकार शांत कराया गया. हालांकि परिजन के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा पुलिस आगे की कार्यवाई करेगी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र जोकहा टोला छवराहा अमवा माझार गांव निवासी नगीना राम के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है