25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेंदुआ ने भैंसहिया से बलुअहवा गांव की सरेह का किया रुख, लोगों में दहशत

वाल्मीकि टाइगर परियोजना के चिउटहा जंगल से बाहर आकर दो दिनों तक गुदगुदी पंचायत के भैंसहिया गांव में डेरा डालने के बाद तेंदुआ ने शनिवार को बलुअहवा गांव की सरेह का रुख कर लिया.

रामनगर. वाल्मीकि टाइगर परियोजना के चिउटहा जंगल से बाहर आकर दो दिनों तक गुदगुदी पंचायत के भैंसहिया गांव में डेरा डालने के बाद तेंदुआ ने शनिवार को बलुअहवा गांव की सरेह का रुख कर लिया. ट्रैकिंग के क्रम में इसका ताजा पग मार्क उक्त गांव के समीप वन कर्मियों को मिला. इससे ग्रामीणों में भय का माहौल रहा. जंगल से बाहर आकर उसने ग्रामीणों के पालतू पशुओं को शिकार बनाना शुरू किया है. तेंदुआ की गतिविधियों को जानने के लिए चिउटहा वन प्रक्षेत्र से एक रेस्क्यू दल ने आकर ट्रैकिंग किया. जिसमें उनको तेंदुआ के ताजा पग मार्क मिले. वन कर्मियों ने उक्त गांव के ग्रामीणों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि रात में घर से बाहर नहीं निकले. गौरतलब है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व चिउटहा जंगल से भटककर बीते तीन दिनों से एक तेंदुआ की चहलकदमी रिहायशी क्षेत्र में दिख रही हैं. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण अपने पालतू पशुओं को मारने की बात कह रहे है. बलुअहवा गांव के लालबाबू यादव ने बताया कि उसकी बकरी रात में गायब हो गयी है. इस संबंध में चिउटहा रेंज के वनपाल अंशु सिंह ने बताया कि तेंदुआ का ताजा पग मार्ग बलुअहवा गांव की सरेह में मिला है. जिसके आधार पर तेंदुआ की निगरानी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel