25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटकों को रोज दिख रहे हैं तेंदुआ सहित कई जंगली जानवर

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में विभिन्न प्रकार के शाकाहारी व मांसाहारी जीव जंतुओं के अलावा विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों का बसेरा है.

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में विभिन्न प्रकार के शाकाहारी व मांसाहारी जीव जंतुओं के अलावा विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों का बसेरा है. हाल के दिनों में टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तेंदुआ की संख्या में बड़ी वृद्धि दर्ज की जा रही है. क्योंकि टाइगर रिजर्व में भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को अब प्रतिदिन जंगल सफारी के दौरान तेंदुआ के दीदार निश्चित रूप से हो रहे हैं. इससे यह अनुमान लगाना आसान है कि वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में तेंदुओं की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है. पर्यटकों को अमूमन प्रतिदिन हिंसक जानवरों का नजदीक से दीदार जंगल सफारी के क्रम में काफी नजदीक से हो रहा है. जिससे पर्यटकों में उत्साह और रोमांच देखा जा रहा है. टाइगर रिजर्व देश सहित विदेशों में भी अपनी पहचान तेजी से बना रहा है. यहां की प्राकृतिक और नैसर्गिक सहित भौगोलिक सुंदरता, जल, जंगल और पहाड़ सहित धार्मिक स्थल के दीदार को प्रतिदिन देश सहित विदेशों से पर्यटक पर्यटन पर पहुंचते हैं. इसी दौरान बिहार के वैशाली से बुधवार को वीटीआर के परिभ्रमण पर पहुंचे पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान जंगल में आराम करता काफी नजदीक से एक व्यस्क तेंदुआ दिखा. काफी करीब से तेंदुआ, भालू, सूअर, हिरण, सांभर, मोर सहित कई वन्यजीवों का दीदार करने का मौका भी उन्हें मिला. जिससे उन लोगों का रोमांच काफी बढ़ गया. सफारी से लौटने के बाद पर्यटकों में वैशाली निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि हम लोग पहली बार वीटीआर परिभ्रमण पर आए हैं. यहां की सुंदरता और जंगली जानवरों के दीदार की लालसा लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं. बुधवार की शाम जंगल सफारी के क्रम में काफी नजदीक से तेंदुआ, भालू, हिरण, सूअर, सांभर सहित कई जानवरों का दीदार करने का मौका मिला, जो कि एक सुखद अनुभूति है. हम सभी बहुत खुश हैं. मौका मिला तो फिर हम लोग आएंगे. इस बाबत रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया पर्यटकों की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता है. सफारी में वन क्षेत्र के अंदर पर्यटकों को काफी नजदीक से तेंदुआ दिखा है. टाइगर रिजर्व में शाकाहारी और मांसाहारी जीव जंतुओं की तादाद में आशातीत वृद्धि हुई है, जो उत्साहवर्धक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel