Bettiah : मझौलिया . प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव सह एमजी पब्लिक हाई स्कूल के निर्देशक अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के माध्यम से निजी विद्यालयों के समस्याओं का समाधान के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक बिहार सरकार को एक पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि 2022 से 2024 तक क्यूआर कोड से वंचित स्कूलों को आरटीई के तहत निम्नांकित बच्चों की राशि अब तक भुगतान नहीं होने तथा उन्हें 2019 से 2024 तक आरटीई के तहत पढ़ रहे बच्चों को ज्ञानदीप पोर्टल पर पेपर अपलोड करनेसमेत अन्य समस्या का समाधान किया जाए. ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि कुछ निजी स्कूलों की मान्यता 2022 में निरस्त कर दी गई और उन्हें क्यूआर कोड से वंचित कर दिया गया. जबकि वे आरटीई के तहत नामांकित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा विद्यालय संचालकों द्वारा दिया जा रहा है. क्यूआर कोड नहीं मिलने के कारण वे ज्ञानदीप पोर्टल पर 2019 से 2024 तक के बच्चों का कोई भी पेपर अपलोड नहीं हो पा रहा है. उन्होंने अपील किया है कि ऐसे विद्यालय को जिन्हें 2024 के अंत में क्यूआर कोड प्राप्त हुआ है, उन्हें 2019 से अब तक पढ़ रहे बच्चों का पेपर ज्ञानदीप पोर्टल पर अपलोड करने का एक अवसर दिया जाए. ताकि नामांकित बच्चे इसका लाभ ले सकें. इस संदर्भ में राष्ट्रीय अध्यक्ष समयाल अहमद द्वारा जिला सचिव को आश्वासन दिया गया कि सभी बिंदुओं का समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है