25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से मदारपुर का सड़क संपर्क भंग

प्रखंड के चौमुखा पंचायत के वार्ड नंबर नव के मदारपुर गांव में गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से मदारपुर गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया.

योगापट्टी. प्रखंड के चौमुखा पंचायत के वार्ड नंबर नव के मदारपुर गांव में गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से मदारपुर गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया. मुख्य सड़क पर दस फीट पानी होने के कारण लोग परेशान है. करीब पंद्रह वर्षों से मदारपुर गांव के लोगों को परेशानी बढ़ गई है. जिससे नाराज ग्रामीणों को स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय वार्ड सदस्य महेंद्र चौधरी, जानकी देवी, माया देवी, जिलेबी देवी, मुन्नी देवी, मलूं चौधरी, संतोष चौधरी, जितेंद्र यादव आदि ने बताया कि चंदा से बनाया गया चचरी पुल पानी में डूब गया है और गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से मुख्य सड़क पर दस फीट पानी हो जाने से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्य उसका संपर्क भंग हो गया है. जिसको देखते हुए सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. इससे मीठा पकाने वाले कड़ाह से लोग आवागमन करने को मजबूर हैं. मुखिया मुकेन्द्र यादव ने बताया कि मदारपुर गांव में जाने के लिए दर्जनों बार स्थानीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से पुल का मांग की गई थी लेकिन अभी तक नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel