वाल्मीकिनगर. वन महोत्सव एवं विश्व प्लास्टिक मुक्ति दिवस के अवसर पर वाल्मीकि उद्यान गोल चौक में प्रगाश इकोलॉजिकल ग्रीनवे फाउंडेशन के तत्वावधान में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सेंट जेवियर स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा गुरुवार की सुबह प्रभात फेरी निकाल कर लोगों जागरूक किया गया. जिसमें उपस्थित लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया. प्रभात फेरी के बाद सभी प्रतिभागियों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सामूहिक शपथ ली. प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं के हाथों में लिखी तख्तियों पर “प्लास्टिक हटाओ, जीवन बचाओ”, “कपड़े का झोला अपनाओ-धरती को बचाओ” आदि जैसे नारे लगाकर आमजन को जागरूक किया. इस कार्यक्रम के दौरान गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी के सहायक सेना नायक विवेक सिंह डांगी ने छात्रों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया. इसके अलावा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक मोहन प्रसाद श्रीवास्तव एवं पर्यावरण प्रेमी मनोज कुमार ने भी पर्यावरण संरक्षण एवं वैकल्पिक उपायों की जानकारी दी. इस बाबत पर्यावरण प्रेमी अजय झा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य आमजनों में प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाना और सतत पर्यावरणीय उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है. इसके अलावा गोल चौक, तीन आरडी पुल चौक से लेकर टंकी बाजार क्षेत्र में प्लास्टिक के थैलों की जगह कपड़े के थैलों के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और ग्राहकों के बीच झोले वितरित किए गए. लोगों से अपील की गयी कि वे घर के पुराने कपड़ों से थैले तैयार करें और प्लास्टिक का त्याग करें. जिससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचा जा सके. मौके पर अंकित कुमार, आकाश कुमार के अलावा अन्य पर्यावरण प्रेमी नागरिक शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है