22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगलम अल्ट्रासाउंड सेंटर को प्रशासन ने किया गया सील

स्थानीय मंगलम अल्ट्रासाउंड सेंटर को प्रशासन ने सील कर दिया.

लौरिया. स्थानीय मंगलम अल्ट्रासाउंड सेंटर को प्रशासन ने सील कर दिया. अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार एवं थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा व अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार की उपस्थिति में कार्रवाई हुई. बीते चार जुलाई शनिवार को अल्ट्रासाउंड की जांच हुई थी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार ने विभागीय कागजात संचालक को प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए थे. संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर मजिस्ट्रेट के समक्ष नगर पंचायत लौरिया का मंगलम अल्ट्रासाउंड को सील किया गया. वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दिलीप कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज के निर्देश के आलोक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया के अस्पताल प्रबंधक के द्वारा नगर पंचायत अवस्थित मंगलम अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच किया गया था. जिसमें उनसे कागजात मांगी गई थी. कागज़ प्रस्तुत नहीं करने पर अवैध संचालन में मंगलम अल्ट्रासाउंड को सील किया गया है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि एसडीएम नरकटियागंज के निर्देश पर मंगलम अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच करने गये जांच में अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालन की अनुमति सहित आवश्यक कागजात की मांग की गई थी. वहीं अल्ट्रासाउंड सेंटर के जांच के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दिलीप कुमार ने बताया कि कागजात सहित अन्य जानकारी मांगी गई थी. वहीं इस नगर पंचायत क्षेत्र में अलर्ट में छापेमारी को लेकर हड़कंप का माहौल कायम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel