वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आज देश सहित विदेशों में भी अपनी पहचान तेजी से बना रहा है. यहां की प्राकृतिक और नैसर्गिक सहित भौगोलिक सुंदरता, जल, जंगल और पहाड़ सहित धार्मिक स्थल के दीदार को प्रतिदिन देश सहित विदेशों से पर्यटक पर्यटन पर पहुंचते हैं. इसी दौरान बिहार के सिवान से गुरुवार को वीटीआर के परिभ्रमण पर पहुंचे पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान काफी करीब से तेंदुआ, भालू, सूअर, हिरण, सांभर , मोर सहित कई वन्यजीवों का दीदार करने का मौका मिला. जिससे उन लोगों का रोमांच काफी बढ़ गया. सफारी से लौटने के बाद पर्यटकों में स्वराज कुमार और अमित कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि हम लोग पहली बार वीटीआर परिभ्रमण पर आए हैं. यहां की सुंदरता और जंगली जानवरों के दीदार की लालसा लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं. गुरुवार की शाम जंगल सफारी के क्रम में काफी नजदीक से तेंदुआ, भालू, हिरण, सूअर, सांभर सहित कई जानवरों का दीदार करने का मौका मिला, जो कि एक सुखद अनुभूति है. हम सभी बहुत खुश हैं. अगर मौका मिला तो फिर हम लोग आएंगे. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि पर्यटकों की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता है. वन क्षेत्र में शाकाहारी और मांसाहारी जीव जंतुओं की तादाद में आशातीत वृद्धि हुई है, जो उत्साहवर्धक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है