24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना की तर्ज पर बगहा में गंडक नदी के किनारे बनेगा मरीन ड्राईव, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: सुनील

सूबे की राजधानी पटना की तरह अब यहां भी मरीन ड्राइव का आनंद चंपारणवासी ले सकेंगे. इसकी पहल शुरू कर दी गयी है.

नरकटियागंज. सूबे की राजधानी पटना की तरह अब यहां भी मरीन ड्राइव का आनंद चंपारणवासी ले सकेंगे. इसकी पहल शुरू कर दी गयी है. जल्द ही विभागीय स्तर पर स्वीकृति मिलेगी और यह कार्य प्रारंभ होगा. यह जानकारी वाल्मीकिनगर लोक सभा सांसद सुनील कुमार ने दी. वे गुरुवार को कॉलेज रोड अवस्थित अपने आवास पर प्रेस को संबोधित कर रहे थे. सांसद ने कहा वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. वाल्मिकनगर, लौरिया, भितिहरवा, ऐतिहासिक रूप से सबसे अधिक प्रसिद्ध है. महात्मा गांधी, बुद्ध, और रामायण काल से जुड़ी इस धरती पर सरकार विकास की अनेक योजनाएं चला रही है. ऐसे में मनुवापुल- रतवल- रजवटिया मार्ग का विस्तार गंडक नदी के किनारे बगहा शहर तक करते हुए बांध को मरीन ड्राइव के रूप में विकसित करने के लिए पत्राचार किया गया. पत्राचार के आलोक में संबंधित विभाग की ओर से पहल शुरू कर दी गयी है. जल्द ही यह कार्य होगा. उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनायी और कहा कि मोदी नीतीश राज में विकास को लेकर हरेक मंत्रालय चाहे वो केन्द्रीय मंत्रालय हो या फिर राज्य मंत्रालय प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को दूर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा वाल्मिकीनगर एयरपोर्ट के निर्माण और परिचालन को लेकर पत्राचार किया गया जिसके आलोक में सरकार ने 25 करोड़ रूपये का आवंटन किया है. अब यहां से भी लोग उड़ान भर सकेंगे. मदनपुर माता मंदिर को प्रसाद योजना में शामिल करने, नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, वाल्मिकीगनर रेलवे स्टेशन और बगहा स्टेशन पर फ्लैग लगवाने के लिए पत्राचार किया गया है. सांसद ने नरकटियागंज में वाशिंग पीट निर्माण जल्द होने की बात कही. साथ ही उनके लोक सभा क्षेत्र में चीनी मिलों द्वारा प्रदूषित पानी नदियों में छोड़े जाने को लेकर संबंधित विभाग से पत्राचार कर इस पर रोक गलाये जाने की जानकारी दी. सांसद ने उनके द्वारा शिक्षा स्वास्थय, पर्यटन, विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में जानकारी दी. कहा कि वार्ड सदस्य से लेकर सांसद तक सभी प्रतिनिधि अगर ईमानदारी से कार्य करेंगे तभी क्षेत्र का और देश का विकास हो सकेगा. प्रेस वार्ता के दौरान जदयू के वरीय नेता प्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार, प्रेमनारायण ओझा, शहनवाज रिजवान, लालबाबु कुशवाहा मो मन्नान अंसारी, मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel