नरकटियागंज. दहेज के लोभ में एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला सामने आया है. मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बौद्ध बरवा निवासी सूर्य प्रसाद ने शिकारपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराते हुए अपनी बेटी की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया है. एफआईआर में बताया है कि उसकी बेटी की शादी 7 मार्च 2025 को गौनाहा थाना क्षेत्र के लक्षनौता गांव निवासी नितेश कुमार से हुई थी. शादी के बाद नितेश पत्नी के साथ नरकटियागंज में किराए के मकान में रहने लगा. आरोप है कि ससुराल वाले बुलेट बाइक व सोने की चेन की मांग को लेकर विवाहिता को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. पीड़िता गर्भवती थी और उसने खुद यह जानकारी पिता को 10 जुलाई को दी थी. ससुराल वालों ने 18 जुलाई को विदाई की तिथि दी थी, लेकिन 19 जुलाई को विवाहिता लापता मिली. मृतका के भाई ने जब पति से पूछताछ की तो वह दुकान बंद कर फरार हो गया. एफआइआर में 10 लोगों को आरोपित किया गया है. शिकारपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता की बरामदगी को लेकर पेट्रौल पंप के समीप स्थित किराये के मकान और लक्षनौता गांव में छापेमारी की गयी है. लेकिन उसका अता पता नही चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है