योगापट्टी . नवलपुर गांव में दहेज में बाइक और दो लाख रुपये के लिए विवाहिता की हत्या ससुराल वालों ने कर शव को गायब कर दिया है. विवाहिता के पिता उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला के सोनी बसही थाना क्षेत्र के शोगी बरवा गांव निवासी अशर्फी बीन ने नवलपुर थाना में आवेदन सौंपा है. इसमें 32 वर्षीय बेटी संगीता देवी पति दीपक मुखिया की हत्या ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए करने का आरोप लगाया है. उसकी बेटी की शादी दीपक मुखिया से दस वर्ष पूर्व हुई थी. लेकिन ससुराल वालों व उसकी बेटी का पति दीपक बीन, ससुर मोतीलाल बीन, झूनझून बीन दहेज में दो लाख रुपये व बाइक की मांग वर्षों से कर रहे थे. नंही देने पर उसको आए दिन प्रताड़ित करते आ रहे थे. दो दिन पूर्व उसकी बेटी का फोन भी नहीं लग रहा था. तब वह शनिवार को नवलपुर पहुंचा तो उसकी बेटी के घर पर ताला लगा हुआ था. अगल बगल पता करने पर पता चला कि उसकी बेटी नहीं दिख रही है. उसके ससुराल में पूछने पर कोई उसकी बेटी के बारे में नही बता रहे हैं. उसने बताया कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उसकी बेटी की हत्या ससुराल वालों के द्वारा कर लाश को गायब कर दिया गया है. इस बावत थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मृत विवाहिता के पिता के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर शव की खोजबीन में लग गई. पुलिस जल्द ही लाश को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है