22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: नरकटियागंज दिलवालों का शहर, दहेज मुक्त शादी का आयोजन कर समाज को संदेश दे रहे युवा

नगर का प्लस टू उच्च विद्यालय बरसात के मौसम के बीच रविवार को ऐतिहासिक शादियों का गवाह बना.

नरकटियागंज . नगर का प्लस टू उच्च विद्यालय बरसात के मौसम के बीच रविवार को ऐतिहासिक शादियों का गवाह बना. नगर के दिलवालो ने जहां पड़ोसी देश नेपाल और उत्तर प्रदेश से आये बरातियों का भव्य स्वागत किया. वहीं उच्च विद्यालय के मैदान में बरातियों व सरातियों के साथ पूरा का पूरा शहर उमड़ पड़ा. लोगों का सैलाब देखते बन रहा था. वहीं आयोजकों की व्यवस्था ने आने वाले अतिथियों को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया.

शादी समारोह में पहुंचे केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे ने कहा कि यह शहर दिलवालों को है और यहां के युवा सामूहिक विवाह का आयोजन कर समाज को यह संदेश दे रहे हैं कि बेटियां बदनसीब नहीं होती और दहेज रूपी दानव का जड़ से समापन करने में यह धरती आगे रहेगी. उन्होंने आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं की जम कर सराहना की और कहा कि वे ऐसे आयोजनों में हमेशा बढ़ चढ़ कर मदद करते रहेंगे. उन्होंने आयोजक बर्मा प्रसाद, राजेश जायसवाल, संतोष राज, राजू जायसवाल, जितेन्द्र सोनी, सोनू कुमार, सुधीर गुप्ता , नवीन झा, सागर राज प्रदीप कुमार आदि की पीठ थपथपाई कहा कि उन्हें गर्व है कि हमारे शहर के युवा ऐसे आयोजनों में सबसे अगली कतार में खड़े है. समारोह में वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार, सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, मदन मोहन मिश्र उर्फ राजन मिश्र, अर्जुन सोनी, पवन वर्मा, आकाश श्रीमुख, रेणु देवी, सुनील वर्मा, कन्हैया अग्रवाल, समेत काफी संख्या में नगर के गणमान्य व सामाजिक तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.

मंत्री व सांसद बने बाबुल, दिया आशीर्वाद

सामूहिक विवाह के आयोजन के दौरान जहां नगर की सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी मां के रूप में मौजूद रहीं. वही केन्द्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे व वाल्मिकिनगर सांसद सुनील कुमार अभिभावक के रूप में नजर आए. सभी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया. इस दौरान पूर्व पेट्रोलियम सचिव आरएस पांडेय समेत नगर एवं दूर दराज के गणमान्य लोगो ने पहुंचकर नव दंपति को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel