वरीय संवाददाता, बेतिया
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2025 में मंगलवार को शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अलावे ग्रामीण क्षेत्र से भी उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चे पहुंचे हुए थे. इनमें सर्वाधिक संख्या छात्राओं की देखी गयी. उनके चेहरे पर आत्मविश्वास की झलक दिख रही थी. अपनी मेहनत के बदौलत बेहतर परिणाम प्राप्त करनेवाले छात्र छात्राएं अतिथियों से सम्मान पा रहे थे तो उनके अभिभावक अपने हाथों को रोक नहीं पा रहे थे. उनके हाथों की करतल तालियों की ध्वनि पूरे नगर भवन को गुंजायमान किये हुए थे. कार्यक्रम के लिए बच्चों ने भी सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे बढ़ने में और प्रेरणा देगा. वहीं अतिथियों ने बच्चों को सफलता के तमाम टिप्स दिये. सुबह 9 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम दोपहर तीन बजे तक चला. दीप प्रज्जवलन, अतिथियों का स्वागत, स्पांसर्स का सम्मान, अतिथियों के संबोधन के बाद बारी विद्यार्थियों के सम्मान की थी. इस दौरान बारी-बारी से विद्यार्थियों को मंच पर बुलाया गया और उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. गले में मेडल और हाथ में सर्टिफिकेट पाकर चेहरे खिल गये और दुनिया मुठ्ठी में कर लेने की खुशी दिखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है