मैनाटांड़. बूथ लेवल अधिकारियों के पर्यवेक्षकों की बैठक बीडीओ चैंबर में बीडीओ सह आरओ दीपक राम की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड के सोलह पंचायतों के सभी 129 बूथों पर आवश्यक तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा की गयी. बूथ पर मूलभूत सुविधाओं की निगरानी ससमय पूरा कर जो भी कमी किसी भी बूथ पर अगर पायी जाती है, उसे पूरा करने को बीडीओ ने कहा. ताकि वोटिंग के समय वोटरों को कोई परेशानी नहीं हो. साथ ही कहा है आप सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारी आवंटित बूथों के बीएलओ से संपर्क कर फार्म -6, सात और फार्म आठ का बीएलओ ऐप से वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित करें. खासकर जो अठारह वर्ष पूरा कर लिये हैं, उनका नाम हर हाल में जोड़वायें. बीडीओ ने कहा कि जो भी बीएलओ निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर खरा नहीं उतरते हैं, उन्हें चिन्हित कर आवश्यक करें. मौके पर बीपीआरओ गोविंद कुमार, एसीओ सौरभ कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, रोहित कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है