25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोमेश्वर धाम के विकास व रोपवे निर्माण को लेकर सांसद के साथ मंत्रियों की बैठक

वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार और पर्यटन मंत्री डॉ. राजू सिंह की पर्यटन विभाग सचिव लोकेश कुमार सिंह, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अवर मुख्य सचिव हरजोत कौर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक हुई.

बगहा. वाल्मीकिनगर लोकसभा सांसद की पहल पर कल पटना में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय स्थित “अरण्य भवन ” में रामनगर के सोमेश्वर धाम और सोमेश्वर पर्वत पर स्थित कालिका मंदिर क्षेत्र में पर्यटकीय विकास कार्य एवं रोपवे निर्माण के संबंध में वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार और पर्यटन मंत्री डॉ. राजू सिंह की पर्यटन विभाग सचिव लोकेश कुमार सिंह, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अवर मुख्य सचिव हरजोत कौर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक हुई. जिसमें इस पर्यटकीय धार्मिक स्थल के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में स्वयं वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार भी शामिल हुए. दो विभागों की इस संयुक्त बैठक में चर्चा के दौरान दोनों मंत्री ने बहुत ही सकारात्मकता के साथ हिंदू धर्म की आस्था के इस महत्वपूर्ण स्थल “सोमेश्वर धाम ” के धार्मिक महत्व की विस्तृत जानकारी अपने विभागीय अधिकारियों से ली और धार्मिक सह पर्यटकीय दृष्टिकोण से इसके सर्वांगीण विकास के लिए इस दिशा में संयुक्त रूप से आगे बढ़ने का निर्णय लिया. वही सांसद ने बताया कि बैठक में मंत्रीगण ने निर्णय लिया कि दोनों मंत्रालय की संयुक्त टीम “सोमेश्वर धाम ” कालिका मंदिर और रोपवे निर्माण के संबंध में सर्वे करेगी और इसका विस्तृत रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेंगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इससे संबंधित अगली बैठक में पर्यटन विभाग और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अलावा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री एवं अधिकारी भी शामिल होंगे. एनडीए कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विकास को लेकर सांसद के इस प्रयास की काफी सराहना की है. उनका मानना है कि सोमेश्वर स्थान के विकास को लेकर दो विभागों के मंत्री और वरीय अधिकारियों की बैठक कराकर सांसद ने क्षेत्र के विकास के प्रति कृत संकल्पित होने का परिचय दिया है. उक्त जानकारी राकेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel