24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : थरुहट प्रगतिशील संस्था व थारू बौद्धिक विचार मंच की बैठक

थरुहट प्रगतिशील संस्था व थारू बौद्धिक विचार मंच के संयुक्त बैठक की गयी.

दोनों संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने थरुहट के विकास पर किया चर्चा हरनाटांड़. बगहा दो प्रखंड अंतर्गत भारतीय थारू कल्याण महासंघ के संघ भवन में रविवार को थरुहट प्रगतिशील संस्था व थारू बौद्धिक विचार मंच के संयुक्त बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता थारू बौद्धिक विचार मंच अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद व संचालन थरुहट प्रगतिशील संस्था के सचिव दीर्घ नारायण खतईत ने किया. दोनों संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने थरुहट के विकास व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की. थारू बौद्धिक विचार मंच अध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद ने बताया कि पुरुष एवं महिला जो थरुहट प्रगतिशील संस्था व थारू बौद्धिक विचार मंच के आवश्यक सदस्यों होंगे. संस्था सदस्यों के शुल्क बीस रुपया रखा गया है. यह बीस रुपये शुल्क से थरुहट महाविद्यालय का विकास होगा. थारू बौद्धिक विचार मंच व थरुहट प्रगतिशील संस्था ने संयुक्त रूप से संस्था द्वारा 2021 में स्वाभिमान पुलिस बटालियन में नियुक्त हेतु बच्चियों को नि:शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण तथा आप आंखों का चेकअप कराया. जिसके परिणाम स्वरूप सिर्फ राजपूत तथा चौपारण तपा से ही 106 बच्चियों का चैन हो सका. संस्था द्वारा इसी वर्ष बिहार पुलिस में बहाली हेतु बच्चियों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें दो दर्जन बच्चियों का चयन बिहार पुलिस में हुआ तथा थरुहट महाविद्यालय हरनाटांड़ में दो कमरों का निर्माण अपने संस्था द्वारा कराया गया है. बैठक में चुनाव अध्यक्ष नरसिंह महतो, रवि कुमार, इंद्राणी प्रसाद, बेतिलाल काजी, हरिनारायण, कृष्णमोहन प्रसाद, गोविंद प्रसाद, राजकुमार पटवारी, समाजसेवी सत्यनारायण प्रसाद, मुकेश कुमार, अजय कुमार, प्रकाश नारायण, तिलक प्रसाद, मनबहाली प्रसाद, सचिव शंभूनाथ राय, दीनानाथ प्रसाद, रामप्रीत प्रसाद आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel