वर्ष 2016 -17 में किसान अपनी गन्ना चीनी मिल में दिया था
बगहा.
प्रखंड बगहा दो अंतर्गत नौरंगिया थाना क्षेत्र के दर्जनों किसानों का वर्ष 2016 -17 सत्र में लाखों रुपये का गन्ना सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के गड़ौरा चीनी मिल जिला महराजगंज में आपूर्ति दी थी, लेकिन नौ वर्ष बीतने के बाद भी अबत क किसानों का गन्ना भुगतान नहीं मिलने से नाराज किसानों ने पश्चिम चंपारण जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को एक ज्ञापन दे गन्ना भुगतान कराने की मांग की है. ज्ञापन देने वाले किसानों में क्रम उमा शंकर प्रसाद सहनी, कलाम मियां,यमुना चौधरी, जगदीश चौधरी, परशुराम गुप्ता ,यादव लाल साह, रमेश कुशवाहा, समेत अन्य किसानों ने जिला पदाधिकारी को दिए ज्ञापन लिखा है कि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला के गड़ौरा चीनी मिल में सभी ने गन्ना आपूर्ति की थी,.लेकिन अब तक गन्ना भुगतान नहीं मिलने से किसानों की स्थिति चरमरा सी गई है. कई बार चीनी मिल प्रबंधन से इसकी शिकायत की गई, आश्वासन मिलता रहा, लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर किसानों ने प्रशासनिक स्तर पर जांच पड़ताल करते हुए किसानों का गन्ना भुगतान दिलाने की गुहार लगाई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है