22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रवासी मजदूर की करंट से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी अलाउद्दीन मियां नामक युवक की मौत करंट लगने से उत्तराखंड के रानीपोखर में हो गयी.

मैनाटांड़ . थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी अलाउद्दीन मियां नामक युवक की मौत करंट लगने से उत्तराखंड के रानीपोखर में हो गयी. घटना शुक्रवार के अपराह्न की है. मिली जानकारी के अनुसार टोला चपरिया पंचायत के हसमुद्दीन मियां का उन्नीस वर्षीय पुत्र अलाउद्दीन मियां उत्तराखंड के रानीपोखर में जीविकोपार्जन के लिए उन्नीस दिन पहले ही गया हुआ था. बताया गया है कि घर के परिवार के सुनहरे भविष्य को संवारने को लेकर वह मजदूरी का काम करता था. शुक्रवार को काम के दौरान ही हैमबर में करंट आ गया. जिसके चपेट में आकर वह झुलस गया. घटना के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. काम कर रहे अन्य साथियों ने उसे हिमालयन हास्पीटल जोलिग्रांड में ले गये., जहां डाक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम दोन हॉस्पिटल देहरादून में शनिवार को कराकर परिजन शव को घर लाने में जुटे हैं. अन्य साथियों ने घटना की खबर परिजनों को दी. घटना की ख़बर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी सूचना फैल गयी. काफी संख्या में गांव वाले भी मृतक के घर पहुंचे. मृतक के पिता हसमुद्दीन मियां, माता मलेखा खातून, बहन सकीना खातून, हसीना खातून, भाई नसरुद्दीन, दादा सइद मियां, कलामुदीन मियां, सेराजुल मियां, मोतीउर रहमान सहित अन्य घर के सदस्यों को रोते-रोते बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों ने परिवार वालों का ढांढ़स बधाया. मृत युवक अलाउद्दीन मियां का शव घर लाने के लिए इंतजामात किये जा रहे हैं. अलाउद्दीन मियां के मर जाने से उसके परिवार के सदस्यों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel