चनपटिया . स्थानीय थाना की पुलिस ने शनिवार की रात थाना के सामने वाहन जांच के दौरान टिकुलिया की ओर से आ रहे बाइक सवार की डिक्की से चार पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने 15 वर्षीय किशोर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि अपराध नियंत्रण व सुरक्षा की दृष्टिकोण से वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार किशोर की डिक्की से 180 एमएल का चार पीस एटपीएम फ्रूटी शराब बरामद हुई. रविवार को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद किशोर को न्यायालय में प्रस्तुत किया. इधर पुलिस ने पुरैना पासी टोला निवासी छोटेलाल साह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उसके विरुद्ध वारंट निर्गत था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है