बेतिया/बैरिया . बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा में मिठू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इसके मुताबिक मिठ्ठू के साथ अक्सर बैठक कर पार्टी करने वाले उसके चार जिगरी दोस्तों ने ही मिलकर उसकी हत्या की थी. सभी उसके गाली देने से नाराज थे. मामले में पुलिस ने पखनाहा बाजार निवासी शाहबाज खान(19) और अमित कुमार (22) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष अन्य की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है. एसडीपीओ सदर टू रजनीश कान्त प्रियदर्शी ने बताया कि बैरिया थानान्तर्गत पखनाहीं बाजार स्थित प्रोजेक्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मदन साहा के पुत्र मिठू कुमार की उसके साथियों के द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें मृतक के पिता मदन साह ने लिखित आवेदन के आधार पर पखनाहा बाजार के जलाल खान के पुत्र शाहबाज खान, शंभू कुमार के पुत्र अमित कुमार, मलाही टोला के नूर खान के पुत्र आसिफ खान(24) और हरिओम कुमार(20) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था. मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने एसडीपीओ राजनिष्कान्त प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. उक्त कांड में अग्रतर कार्रवाई करते हुए इस कांड के प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त शाहबाज खान और अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बताया कि हम सभी दोस्त है तथा एक साथ रहा करते थे. घटना के दिन सभी दोस्त एक साथ विद्यालय परिसर में बैठकी कर रहे थे. पार्टी के दौरान मिठ्ठू कुमार गाली गलौज करने लगा. जिससे बात बढ़ गया. इस कारण गुस्से में आकर शहबाज खान अपने पॉकेट से चाकू निकालकर मिठ्ठू कुमार के उपर कई जगहो पर प्रहार कर दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी और सभी लोग वहां से फरार हो गये. पुलिस टीम में बैरिया थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, दारोगा लवकांत शर्मा, दारोगा संजीत कुमार, दारोगा मिथलेश कुमार, दारोगा दीपक कुमार दुबू एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. ———
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है