ठकराहा. वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने ठकराहा प्रखंड के विभिन्न गांवों में लोगों से संपर्क कर उनकी राय और सुझाव जाना. इस दौरान उन्होंने गन्ना और गंडक की समस्या पर विशेष ध्यान देते हुए लोगों की समस्याएं सुनीं तथा बिहार सरकार की उपलब्धियों पर लोगों से चर्चा करते हुए सड़क, बिजली, शिक्षा और चिकित्सा में सुधार, अपराध दर में गिरावट का उल्लेख किया.
वहीं विधायक ने प्रखंड क्षेत्र में गन्ना की समस्या के समाधान के लिए सरकार में प्राथमिकता से बात रखने की बात कही तथा गंडक की कटाव से बचाव के लिए कराए जा रहे एंटीरोजन कार्य का जायजा लिया. वही कार्य में मानक और गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की चेतावनी दी. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सिंगल दीप गद्दी, ग्राम प्रधान डब्लू सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रमेश कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि रवींद्र तिवारी, वकील राजेश कुशवाहा, बीडीसी श्रीप्रकाश गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद शांतनु सिंह, विद्या गिरी आदि मौजूद रहे.विकास की दिशा में प्रयास
वहीं विधायक ने कहा कि वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र विकास के सर्वेक्षण में पांचवें नंबर पर है. जहां सड़क, बिजली, शिक्षा और चिकित्सा में समुचित विकास हुआ है. विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि गन्ना समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा और एंटीरोजन कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है