नदी एवं नहर में डूब कर होने वाले मौत को रोकने को लेकर भी किया गया जागरूक
बगहा.
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन समिति की ओर से बगहा एक व बगहा दो प्रखंड में मॉक ड्रिल कर लोगों को आकाशीय बिजली (ठनका) से बचाव को लेकर जागरूक किया गया. बगहा दो सीओ ज्योति रानी ने बताया कि आपदा प्रबंधन की ओर से लोगों को ठनका से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने पर कौन-कौन सी बातों पर सावधानी बरतनी चाहिए इसको लेकर आपदा प्रबंधन की टीम की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वही दूसरी ओर बाढ़ एवं बरसात के दिनों में नदी एवं नहर में डूब कर होने वाले मौतों को रोका जाए इसको लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. डूबने की स्थिति में अविलंब कैसे रेस्क्यू किया जाए इसको लेकर भी आपदा प्रबंधन की टीम की ओर से कई बिंदुओं पर लोगों को जागरूक किया गया. वही बगहा एक अंचल के सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीआरएफ के एसआई सुदामा पाठक, कांस्टेबल विनय कुमार, नीतीश कुमार, पंकज कुमार की टीम द्वारा मॉक ड्रिल कर लोगों को आकाशीय बिजली (ठनका) से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए इस पर भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी गयी. ताकि ठनका गिरने पर लोगों को बचाया जा सके. मौके पर दोनों ही प्रखंड के प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, कृषि कर्मी, पंचायती राज विभाग के जनप्रतिनिधि, नगर के वार्ड पार्षद आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है