बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न सशक्त स्थायी समिति की बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के बाद केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा और समीक्षा की गई. सफाईकर्मियों और संसाधनों का विस्तार के बावजूद केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में नगर निगम की रैंकिंग बीते साल वाली ही रहने पर महापौर के द्वारा चिंता जताई गई. महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि प्रत्येक वार्ड के लिए 20-20 कर्मियों की तैनाती कत्तई कम नहीं है. मुझे ऐसा लगता है कि नगर उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रबंधन नगर निगम प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है. मुझे लगता है कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के साथ सघन शहरी क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था में गुणवत्ता बढ़ाने की निगरानी में सुधार बहुत जरूरी हो गया है. इस चर्चा के बाद नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से संबंधित विकास योजनाओं के साथ सार्वजनिक जनहितकारी योजना को मिलकर कुल 165 विकास योजनाओं पर स्वीकृति की मुहर सशक्त स्थायी समिति की सम्पन्न बैठक में नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि उनके स्तर से भी साफ सफाई व्यवस्था की क्षेत्र और वार्डवार समीक्षा शुरू की जा रही है. साफ सफाई में सुधार नहीं होने पर पहले संबंधित वार्ड जमादार और सफाई निरीक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. बैठक की चर्चा में नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी, उपनगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्य, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है