बेतिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक जिले में लगभग 21 लाख से अधिक फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं, जो कुल लक्षित संख्या का लगभग 80 प्रतिशत है. उन्होंने इसे संतोषजनक प्रगति बताया है और कहा कि शेष कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत व्यक्तियों या डुप्लीकेट प्रविष्टियों को हटाने, और नाम, पता या अन्य विवरणों में सुधार करने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर फार्म भरवा रहे हैं और उसे ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. इतना ही नहीं जिले में मतदाता ऑलाइन भी अपने गणना प्रपत्र को आवश्यक कागजातों के साथ ऑनलाइन अपलोड कर रहे हैं. अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग अपने फार्म को अपलोड कर चुके हैं. ———- अब तक ऑनलाइन विधानसभावार किया गया गणना पत्र अपलोड विधानसभा का नाम-गणना पत्रों की संख्या * वाल्मीकिनगर विधानसभा–1514 * रामनगर विधानसभा–2016 * नरकटियागंज विधानसभा-2234 * बगहा विधानसभा—1265 * लौरिया विधानसभा-0958 * नौतन विधानसभा–0997 * चनपटिया विधानसभा-1500 * बेतिया विधानसभा—-2351 * सिकटा विधानसभा—1913
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है